उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड रोडवेज ने रचा नया कीर्तिमान, 20 साल बाद एक दिन में करी 3.20 करोड़ रुपये की कमाई

Uttarakhand Parivahan Nigam Income Record: उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी स्थापना के बाद से 20 वर्षों में उच्चतम दैनिक आय का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि का श्रेय मौजूदा पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा को दिया जा सकता है, जिससे निगम की बसें पूरी तरह से भर गई हैं। सोमवार, 5 जून को परिवहन निगम ने एक दिन में 3.20 करोड़ रुपये की आय राशि अर्जित की, जो उनकी बसों द्वारा उत्पन्न अब तक की सबसे अधिक आय है। पिछले साल, दीपावली के दौरान भाई दूज के अगले दिन, निगम ने 2.87 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करके एक सराहनीय मील का पत्थर हासिल किया। प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने इस सफलता का श्रेय केवल निगम के कर्मचारियों के समर्पण और परिश्रम को दिया है।

यह हाल तब है जबकि रोडवेज बसों की संख्या यात्रियों की संख्या के हिसाब से काफी कम है, अगर बसों की संख्या बढ़ाई जाती है तो इसी माह रोडवेज 6-7 करोड़ रूपए प्रतिदिन की आय के आंकड़े को भी आसानी से पार कर सकती हैं। इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि पर्यटक सीजन और चारधाम यात्रा के कारण इन दिनों उत्तराखण्ड रोडवेज की लगभग सभी बसें पूरी तरह पैक चल रही है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए क‌ई रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ निगम के कार्मिकों की कार्य-कुशलता और अथक परिश्रम के कारण संभव हुआ है। बता दें कि पांच जून यानी सोमवार को परिवहन निगम ने एक दिन में 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *