उत्तराखंडकांग्रेस

माफिया अतीक-अशरफ हत्या पर उत्तराखंड कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- भाजपा शासनकाल में कायम हुआ ‘जंगलराज’

Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में दोनों की मौत हो गई थी। अब गैंगस्टर अहमद ब्रदर्स की हत्या मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस ने सरेआम हुई इस हत्या को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जिस तरीके से पहले अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ, इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या कर दी गई। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अतीक अहमद एक अपराधी था। उसे सजा मिलनी ही चाहिए थी, लेकिन, उसे सजा कानून के हिसाब से मिलनी चाहिए थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा देश में उम्र कैद से लेकर फांसी तक की बड़ी से बड़ी सजाएं हैं। ऐसे में अतीक अहमद को क्या सजा मुकर्रर की जाए, यह कोर्ट को तय करना था, लेकिन, जिस तरीके से अतीक अहमद के 19 वर्षीय बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया, उसके बाद 17 पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा के बावजूद अतीक अहमद और उसके भाई की भी हत्या कर दी गई, यह सब अपने आप में शंका पैदा करता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा भाजपा शासनकाल में जंगलराज कायम हो गया है। सरकार को कानून पर भरोसा नहीं रहा है। यदि उन्हें कानून पर भरोसा होता तो इस तरह से हत्या नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *