उत्तराखंडरोजगार

उत्तराखंड अग्निवीर भर्ती: 15 मार्च तक करें अप्लाई, भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव..जानिए नए नियम

Uttarakhand Army Agniveer Bharti: उत्तराखंड के ऐसे युवा जो इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है। दरअसल, इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती के तहत उत्तराखंड में कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू दी है। कैंडिडेट्स 15 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर दें। इच्छुक कैंडिडेट्स आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर उत्तराखंड के लिए निकली अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत भर्ती आयोजन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स ही अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा ले सकेंगे। सेना की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को दोनों राउंड पहला कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा और भर्ती रैली में शामिल होना होगा। कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि यह शुल्क ऑनलाइन परीक्षा के लिए तय किया गया है।

उत्तराखंड के लिए होने वाली इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 परीक्षाओं का आयोजन 17 अप्रैल 2023 से किया जाएगा, जो 30 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स को अपना वैलिड ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना जरूरी होगा। इसके अलावा उन्हें दोनों राउंड में अपना आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा। ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट को अब डिजी लाकर से जोड़ दिया गया है। ताकि कोई भी गड़बड़ी तुरंत पकड़ में आ जाए। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड आवश्यक है। आधार कार्ड को डिजी लाकर से सत्यापित किया जाएगा।

जानें किस ऑफिस से कहां के लिए होगी भर्ती

  • अल्मोड़ा– अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर।
  • पिथौरागढ़– पिथौरागढ़ व चंपावत।
  • लैंसडोन– उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *