उत्तराखंड

सड़क मार्ग से चारधाम यात्रा पर आयेंगे केंद्रीय मंत्री गड़करी, जानेंगे रोड कनेक्टिविटी की ‘हकीकत’

Uttarakhand BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ऋषिकेश मे केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हे आगामी चारधाम यात्रा मे देव दर्शन का न्यौता दिया। भट्ट ने मंत्री सड़क मार्ग से ही यात्रा करने का अनुरोध किया जिन्हे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारोक्ति दी। भट्ट ने बताया कि सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री रोड कनेक्टिविटी की व्यावहारिकता को करीब से देख सकेंगे। साथ ही अन्य संपर्क मार्गों की ओर भी उनका ध्यान जाएगा। ऋषिकेश में गडकरी से भेंट के दौरान भट्ट ने ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट सहित अन्य योजनाओं की गति और गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन योजनाओं से निश्चिततौर पर राज्य मे पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड के निर्माण में तेजी लाने पर उनका आभार जताया। कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को सुचारु करने के लिए प्रस्ताव लंबित है, उनको प्राथमिकता में स्वीकृति प्रदान की जाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और आवाजाही के लिए बेहतर संपर्क मार्ग से देश विदेश से सैलानी राज्य के इन खूबसूरत क्षेत्रों का भ्रमण कर सकते है। उन्होंने देहरादून दिल्ली एलीवेटड रोड के निर्माण में तेजी लाये जाने पर उनका आभार जताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुये मार्गों को सुचारू किये जाने के लिए प्रस्ताव लंबित है उनको प्राथमिकता में स्वीकृति प्रदान की जाय।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रदेश अध्यक्ष से सभी माँगो पर विचार कर कार्यवाही का अश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *