उत्तराखंडदेहरादून

बेरोजगारों को बैंकाक में नौकरी का लालच देकर म्यांमार में बनाया गया बंधक, दून पुलिस ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

म्यामांर में उत्तराखंड के कई लोगों को बंधक बनाया गया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार इस संबंध में विदेश मंत्रालय से संपर्क साध रही है. म्यामांर में फंसे उत्तराखंडियों की सुरक्षित घर वापसी के लिये सरकार का प्रयास जारी है. म्यामांर में फंसे जनपद देहरादून निवासी व्यक्तियों की डिटेल को कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध कराया जा सकता है।

बताया जा रहा है थाईलैंड में नौकरी की तलाश के लिए गये उत्तराखंड के कई लोगों को को अपहृत कर लिया गया था. इन्हें अच्छी नौकरी का सपना देखा म्यांमार ले जाया गया. इनकी संख्या 24 से अधिक बताई जा रही है. इन लोगों को स्कैम कॉल सेंटर में काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. परिजनों से भी संपर्क नहीं करने दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी मिलने पर गृह विभाग भी अलर्ट हो गया है. म्यांमार की वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों के मद्देनजर वहां निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

सूचना के लिए जरूरी हैं ये डिटेल

  • फंसे हुए व्यक्ति का नाम और स्थानीय पता
  • म्यांमार का पता
  • मोबाइल नम्बर/ई-मेल आईडी
  • पासपोर्ट नम्बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *