UKSSSC ने किया तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, पेपर लीक के कारण हुईं थी रद
UKSSSC Update: करीब 10 माह के अंतराल के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में निरस्त की गई तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा शामिल है। ये परीक्षाएं क्रमश: 21 मई, 11 जून और नौ जुलाई को आयोजित की जाएंगी। इनमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पूर्व में परीक्षा दी थी। अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। तीनों परीक्षा आफलाइन मोड में होंगी। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि सबसे पहले सचिवालय रक्षक के 33 पदों के लिए 21 मई 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद वन दारोगा के 316 पदों के लिए 11 जून 2023 को परीक्षा कराई जाएगी। स्नातक स्तरीय 916 पदों के लिए परीक्षा नौ जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। सचिव ने बताया कि तीनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन परीक्षाओं में पूर्व में दो लाख दो हजार 805 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मत्स्य निरीक्षक के लिए 12 जून 2022 को भी लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। अब चयनित किए गए अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल 2023 को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।