UKPSC: एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में SIT ने दाखिल की चार्जशीट, 96 लोगों को बनाया आरोपी
JE/AE Recruitment Exam Scam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के एई और जेई पेपर लीक प्रकरण में भी एसआईटी ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस भर्ती घोटाले में शामिल कुल 21 लोगों के साथ ही भर्ती परीक्षा देने वाले 75 अभ्यर्थियों को भी आरोपी बनाया गया है। पटवारी भर्ती घोटाले में शामिल कई आरोपी जेई/एई भर्ती घोटाले में भी शामिल थे। जेल जा चुके 21 आरोपियों से अभी तक 68 लाख रुपए की रिकवरी की गई है। जबकि आरोपी अनुराग के बैंक खाते में जमा 13.41 लाख की रकम फ्रीज कराई गई। जेल में बंद निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की खरीदी गई करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी भी बरामद की गई है।
बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला सामने आने के बाद जेई एई परीक्षा घोटाला भी सामने आया था। शासन से आदेश मिलने के बाद एसआईटी ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इन 21 आरोपियों में कई आरोपी पटवारी भर्ती घोटाले में भी शामिल थे। अब जांच करने के बाद एसआईटी ने अब इस की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। SSP हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि JE/AE भर्ती परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे में एसआईटी द्वारा दिन रात कार्रवाई की गई। इसमें अब तक 21 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया है। साथ ही नकल करने वाले 75 छात्रों को भी पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।