उत्तराखंड: त्यूणी में कार खाई में गिरने से 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत, तीन घायल
Tyuni Accident News: देहरादून जिले के त्यूणी थाना क्षेत्र में गुरुवार 13 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वाहन में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। जानकारी के अनुसार, कार में सवार पांच लोग छुमरा गांव से त्यूणी जा रहे थे। करीब तीन बजे रागयी मोटर मार्ग जाबल में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। एसडीआरएफ की टीम ने नीचे खाई में जाकर कार सवार पांचों लोगों का रेस्क्यू किया। इसके बाद पांचों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को तो मृत घोषित कर दिया और तीन व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें घायल सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में चंदन (30) पुत्र पदम सिंह, बंटी (14) पुत्र दीवान सिंह दोनों निवासी ग्राम छुमरा तहसील त्यूणी की मौत हो गई। चालक दीवान सिंह (40) पुत्र जुंकरू, रितिक चौहान (13) पुत्र दीवान सिंह, नक्क्ष चौहान (5) पुत्र चंदन सिंह घायल हो गए। चालक चंदन को हल्की चोटें आने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका।