पौड़ी में दर्दनाक घटना, स्कूल जा रही पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर
पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के नए बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर 20 से 25 आवारा कुत्ते कभी भी किसी पर भी झपट पड़ते हैं। बीते सोमवार सुबह ही आवारा कुत्तों ने एक नन्हीं बच्ची पर हमला कर दिया। एक राहगीर ने मासूम को मुश्किल से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने तीन घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर किसी तरह उसकी जान बचाई। अभी भी बच्ची की हालत गंभीर है। इलाज देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े सात बजे वीरेंद्र बहादुर बूढ़ा की बेटी रजीना नगर पालिका के नंबर-13 स्कूल में पढ़ने जा रही थी।
इसी दौरान नए बस अड्डे के पास लावारिस कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह देखा तो कुत्तों पर पत्थर मारकर उन्हें भगाया और बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया। इसके सिर, गले और शरीर पर कुत्तों ने गहरे घाव किए हैं। श्रीनगर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व सर्जन डॉ. रविंद्र बिष्ट ने उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ जो तीन घंटे तक चला। डॉ. बिष्ट ने बताया कि मासूम के गले में बड़े घाव थे। उसे सात से दस दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। बच्ची का पिता केदारनाथ में मजदूरी करता है और रविवार को ही पौड़ी आया था। यहां वह अपनी मां नौ महीने के भाई के साथ रह रही थी।