देहरादून में दर्दनाक हादसा: हाइड्रा से टकराई कार, 11 महीने के मासूम की मौत
सहारनपुर से आ रही एक कार निर्माणाधीन दून-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर एक हाइड्रा मशीन से टकरा गई। हादसे में 11 माह के मासूम की मौत हो गई। जबकि, बच्चे के पिता, मां और दादी जख्मी हो गए। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना आशारोड़ी क्षेत्र की है। एसओ क्लेमेंटटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस ने देखा कि वहां एक हाइड्रा मशीन से कार की टक्कर हुई थी।
कार में गौरव कुमार, उनकी पत्नी स्विटी, मां उषा रानी और 11 महीने का बेटा सार्थक सवार थे। परिवार नंदा एन्क्लेव हरभजवाला का रहने वाला है। पुलिस सभी घायलों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने सार्थक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में अन्य तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं। एसओ ने बताया कि मौके से हाइड्रा मशीन को कब्जे में ले लिया गया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि परिवार सहारनपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से सुबह लौटते समय उनकी कार इस दुर्घटना की शिकार हो गई। कहा, फिलहाल परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।I