उत्तराखंड: म्यूजिक के शौक के चलते 10वीं फेल बना चोर, सलाखों के पीछे पहुंचा तो हुआ पछतावा
Rudraprayag News: संगीत के जिस शौक को पूरा करने के लिए रुद्रप्रयाग निवासी सुमित ने चोरी की थी, उसी शौक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल, सुमित ने एक रैप गाकर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला था, जिसमें उसने खुद के चोर बनने से लेकर आगे की कहानी बयां की थी। वीडियो प्रसारित होने के बाद सुमित पुलिस के हाथ भी लग गया और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गौचर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीती 24 फरवरी को गोपेश्वर में मंदिर मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 19 फरवरी की रात को उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चोरी कर लिया गया है। उन्होंने चोरी किए गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने थाना गोपेश्वर को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। पुलिस इसे ठगी मानकर छान-बीन कर रही थी कि इसी बीच पता चला कि एक युवक का रैप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें उसने चोरी की घटना का जिक्र करते हुए खुद के चोर बनने की बात कही है। पुलिस ने मामले में युवक से पूछताछ की तो पता लगा कि उसी ने दुकान से मोबाइल और कैमरे पर हाथ साफ किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक सुमित खत्री ने बताया कि वो रैपर एमसी स्टैन को अपना आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था। जिसके लिए वो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीद कर अपना रैप लॉन्च करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण वो खरीदारी नहीं कर पा रहा था। जिस कारण उसने चोरी की योजना बनाई।