उत्तराखंडदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में आज होगी झमाझम बारिश, देहरादून समेत आठ जिलों में आज भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

Orange alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में आसमान से बरसने वाली ‘आफत’ की बारिश का दौर अभी भी जारी है। उत्तराखंड में मॉनसून अपने आखिरी दौर पर है, लेकिन जाते-जाते भी मॉनसून प्रदेश में कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि अन्य शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। लगातार वर्षा से जौनसार-बावर व बिन्हार क्षेत्र में भूस्खलन बढ़ गया है। जगह-जगह मलबा आने से 17 मोटर मार्गों पर आवागमन ठप है। लोनिवि चकराता के चार, लोनिवि साहिया के सात, पीएमजीएसवाई कालसी के पांच व लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का एक मोटर मार्ग बंद है। इस कारण करीब 140 गांवों व मजरों में रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *