Video: शादी समारोह के बीच जमकर हुई बर्फबारी, झूमे बाराती घराती..आप भी देखें आजाएगा मजा
उत्तराखंड के टिहरी जिले के सीमांत गांव गंगी में एक शादी समारोह के दौरान जमकर बर्फबारी हुई। ऐसे में ग्रामीणों ने बर्फबारी के बीच शादी समारोह का नृत्य कर आनंद उठाया। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण बर्फ गिरने के बीच किस उत्साह से अपना पारंपरिक नृत्य रासो का आनंद ले रहे हैं। गंगी गांव टिहरी जिले के भारत तिब्बत सीमा से सटा सीमांत गांव हैं। जहां इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में बर्फबारी के दौरान लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बढ़ जाती हैं। सबसे बड़ी समस्या संपर्क मार्ग की हो जाती है।
बर्फबारी होने से सड़कें बंद हो जाती हैं। कई किमी पैदल चलकर जरूरी काम काज निपटाने होते हैं। ऐसे बर्फबारी के बीच अगर शादीतय हो तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। लेकिन गंगी गांव के लोगों ने बर्फ गिरने के दौरान शादी समारोह को जमकर इंजॉय किया। साथ ही अपने पारंपरिक नृत्य रासो लगाकर खुशी का इजहार किया। गंगी गांव में हुई ये शादी खास और यादगार बन गई है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फबारी के बीच ही ग्रामीण एक जगह इकट्टा होकर जमकर नृत्य कर रहे हैं। अपने स्थानीय वाद्य यंत्र और संगीत के साथ महिलाएं और पुरूष पारंपरिक नृत्य कर रही हैं।