रुड़की में वोटिंग के बाद जमकर हंगामा, पुलिस ने की लाठीचार्ज..मची भगदड़
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। हालांकि वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट मारपीट और हंगामे की घटनाएं जरूर सामने आई है। रुड़की के मच्छी मोहल्ला चौक के पास और भगवानपुर के बीडी इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान और समय पूर्व मतदान केंद्र को बंद करने के आरोप में जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया। बताया गया है कि यहां पर मतदान की इतनी धीमी गति थी कि दोपहर तक मात्र 250 वोट ही डल पाए। जिसे लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के पति यशपाल राणा ने मौके पर जाकर मतदान की धीमी गति पर रोष जताया। लेकिन इसके बाद भी मतदान की धीमी गति बनी रही।
पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मतदान करवाने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया। जो एक युवक को जा लगा। इस पर हंगामा और बढ़ गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर लाठियां फटकारी, जिससे भगदड़ मच गया। वहीं, भगदड़ में कई महिलाएं और युवती घायल हो गए। शाम तक लोग लाइन में लगे रहे। पांच बजते ही मतदान केंद्र बंद कर दिया गया। जिसके चलते हजारों लोग मतदान नहीं कर पाए। आरोप लगाया कि लोगों ने मतदान कराने की मांग की तो पुलिस ने लाठीचार्ज की है। वहीं, देर शाम तक लोग मतदान शुरू करवाने को लेकर धरने पर बैठे रहे।