उत्तराखंड में वोटरों में जबर्दस्त उत्साह, सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग
उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। उत्तराखंड में नई नवेली दुल्हन ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधम सिंह नगर की इस दुल्हन ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रदेश के सभी जिलों में वोटिंग को लेकर मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी है। प्रदेश के 84 लाख 31 हजार 101 मतदाता 11,723 मतदान केंद्रों में उम्मीदवार के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, राज्यपाल लेफ्टनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
उत्तराखंड की 5 सीटों पर सुबह 11 बजे तक की वोटिंग में मतदाताओं का रुझान दिख रहा है। वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.83 फीसदी वोटिंग हुई है। उत्तराखंड में मतदान को लेकर वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। सार्वजनिक और निजी वाहन चलते रहेंगे। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के तहत वाहनों का प्रयोग मतदाताओं को ढोने के लिए नहीं किया जा सकेगा। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 293 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। वहीं, 809 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। अन्य बूथों पर राज्य पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की गई है। चुनाव की घोषणा के बाद से प्रदेश में अब तक 16.41 करोड़ का सामान जब्त किया गया है।