उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: बीमार शख्स को अस्पताल ले जा रही गाड़ी खाई में गिरी, गर्भवती समेत छह जिंदगियां हुई खत्म
उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक कार पांच सौ मीटर से अधिक गहराई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है, लेकिन पुलिस को हादसे के बारे में बुधवार शाम को पता चला। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से एक बीमार व्यक्ति को लेकर पांच अन्य लोग मंगलवार को देहरादून के लिए निकले थे। देहरादून जाते हुए कार टिहरी जनपद में यमुना पुल के पास लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में हादसे का शिकार हो गई। इससे कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं। मोरी से देहरादून के लिए निकले इन लोगों से जब उनके परिजनों का बुधवार को कोई संपर्क नहीं हो पाया तो वे लोग परेशान हो गए। इनके बारे में कुछ पता न चलने पर परेशान परिजनों ने पुलिस को बताया।
पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने जब जांच की तो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जब यह टीम खाई में उतरी तो पता चला कि कार में मौजूद सभी 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। छह लोगों मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। एक साथ एक ही परिवार के तीन और गांव के अन्य तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में प्रताप (30), राजपाल (28), जशीला (25) ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी तीनों एक ही परिवार के हैं। विरेन्द्र (28), विनोद (35) और मुन्ना (38) उत्तरकाशी की भी इस हादसे में मौत हो गई है।