उत्तराखंड

हरिद्वार: जिस जगह पर हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, 4 महीने बाद वहां फिर हुआ हादसा

Road Accident in Haridwar: जिस जगह पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था, बुधवार को उसी जगह पर एक कार हादसे का शिकार हुआ है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन कस्बे के पास एक कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिसके बाद रेलिंग तोड़ते हुए कार हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में नोएडा के चार दोस्त घायल हो गए। हादसे बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर जाम खुलवाया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। यह हादसा ठीक वहीं पर हुआ जहां पर भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत की कार पलटी थी।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ग्रेटर नोएडा निवासी साहिल, सावन, प्राची गौतम और श्रुती कार से हरिद्वार जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनकी कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। जैसे ही ये लोग मोहम्मदपुर जट में हाईवे पर बने कट के पास पहुंचे तो आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई। इसके बाद कार साइड से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने से बच गई। जिसके बाद कार ने हाईवे की रेलिंग तोड़ दी और दूर तक घिसटते हुए चली गई। जिसके बाद कार पलट गई।

हादसा होते देख मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी घायलो को बाहर निकाला। हादसे में साहिल, सावन, प्राची, श्रुती गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चले कि बुधवार को यह हादसा ठीक उस जगह पर हुआ। जहां पर 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हुई थी। जिसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *