केदारनाथ यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन ने कसी कमर, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुंचीं CS राधा रतूड़ी
केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिये हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को केदारपुरी का जायजा लिया। केदारपुरी में अभी भी पहाड़ियों पर बर्फ नजर आ रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों में धाम परिसर में निर्माण कार्यों को तेजी से करने के लिए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सोमवार को केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए केदारपुर पहुंची। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण और पुन:विकास कार्यों के मास्टर प्लान के फेस 2 के तहत 21 प्रोजेक्टस की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी और सरस्वती घाट, म्यूजियम, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान और अस्पताल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारपुरी में जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से धाम में गतिमान पुनर्निर्माण कार्य और विकास कार्यों की जानकारी ली। केदारनाथ मंदिर परिसर के सामने भवनों का निर्माण कार्य भी चल रहा है जिसके बारे में उन्होंने संबंधित एजेंसी के अधिकारियों से जानकारी ली और एजेंसी को निर्देशित किया है कि समय से सभी कार्यों को निपटा लिया जाए। भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं को जानकर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को अधिक से अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य जल्द पूरा करने को कहा है।