आगामी चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली महत्वपूर्ण बैठक….. चार धाम यात्रा में जाने वाले लोगों के लिए जरूरी है खबर
चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, ऋषिकेश में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने ली बैठक। गढ़वाल कमिश्नर ने चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
25 अप्रैल तक सभी विभागों को यात्रा तैयारियां पूरे करने के निर्देश
कानून व्यवस्था,यात्रा मार्गो की स्थिति, परिवहन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति,पर्यटन विभाग द्वारा यात्रा रजिस्ट्रेशन,स्वास्थ्य चिकित्सा, प्राथमिक उपचार, खाद्यान्न व्यवस्था, तीर्थयात्रियों हेतु आवास व्यवस्था, धामों में दर्शन – पूजा व्यवस्था,सूचना संचार, हेली यात्रा, आपातकालीन परिचालन, स्वच्छता व्यवस्था, यात्रा वाहनों के ग्रीन कार्ड एवं पंजीकरण आदि विषयों पर संबंधित विभागों ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
आनेवाली चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री सहित उत्तराखंड के तीर्थस्थलों में पहुंचने की उम्मीद है।
कोरोनाकाल के बाद चारधाम यात्रा का प्रवाह निश्चित ही बढ़ेगा
तीर्थयात्रियों को अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं मिले इसके लिए सभी संबंधित विभाग तैयारियों को 25 अप्रैल से पहले पुख्ता करें।
तीर्थयात्रियों का आनलाइन/ आफ लाईन पंजीकरण किया जाये।
तीर्थ यात्री https//registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना आन लाईन अथवा आफ लाईन पंजीकरण जरूर करवाएं।
वेब पोर्टल,रेजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल एप, यात्री मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाये।
केदारनाथ हेतु हेली पंजीकरण आज से शुरू हो चुकी है।
https://heliservices.uk.gov.in
श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग htttps:// badrinath-kedarnath. uk.gov.in पर उपलब्ध है।
तीर्थयात्रियों की मदद हेतु पुलिस बल को तत्पर रहने को कहा गया