उत्तराखंड पुलिस के तेजतर्रार सीनियर IPS, ADG संजय गुंज्याल जाएंगे BSF में प्रतिनियुक्ति पर
उत्तराखंड पुलिस के तेजतर्रार और कर्मठ सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल अब बीएसएफ में अपनी सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति के निवेदन को स्वीकार किया गया है और उन्हें अगले 5 सालों के लिए बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर चयनित किया गया है।
संजय गुंज्याल उत्तराखंड पुलिस में वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल उत्तराखंड के कर्मठ और तेजतर्रार अफसरों में जाने जाते हैं। दिसंबर में उन्होंने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दिया था । जिसमें उन्होंने आईटीबीपी और बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था। ऐसे में बीएसएफ में उनकी प्रतिनियुक्ति से राज्य को भी बड़ा फायदा होगा।
1997 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल उत्तराखंड में देहरादून हरिद्वार और टिहरी में एसएसपी के पद पर रह चुके हैं। डीआईजी नैनीताल ,डीआईजी गढ़वाल के साथ-साथ IG गढ़वाल के पद पर भी राह चुके हैं। एडीजी संजय गुंज्याल ने महाकुंभ 2021 मैं आईजी कुंभ के पद पर रहते हुए सफल कुंभ संचालन भी किया था।
एडीजी संजय गुंज्याल प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से भी सम्मानित हैं। देश में पहली बार आईपीएस संजय गुंज्याल के नेतृत्व में ही 15 सदस्यों की पुलिस टीम एवरेस्ट सम्मिट को फतह करने में कामयाब हुई थी। उत्तराखंड में अक्सर चुनौतियों भरे हालात में संजय गुंज्याल को ही तनाव दूर करने के लिए अक्सर फील्ड में भेजा जाता है।
2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद आईजी संजय गुंज्याल ने ही एसडीआरएफ यानी स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स का गठन किया था और आज एसडीआरएफ पूरे देश में जानी जाती है इसके पीछे संजय गुंज्याल का विशेष योगदान है।