उत्तराखंडदेहरादून

Hemkund Sahib Yatra: 11 अक्तूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक 1.60 लाख श्रद्धालु टेक चुके हैं मत्था

Hemkund Sahib Yatra 2023: विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब धाम के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। ये अगले 5 महीनों के लिए बंद रहेंगे।इस वर्ष अभी तक करीब 1.60 लाख श्रद्धालु दरबार साहिब में मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित होने के बाद से हेमकुंड साहिब में सिख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या में इजाफा होने लगा है। मानसून के दौरान यात्रा पर भी खासा असर देखने को मिला है। मानसून में आए दिन वर्षा व हाईवे अवरुद्ध होने के चलते यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई थी । लेकिन विगत कई दिनों से चमोली जनपद में लगातार मौसम साफ होने व हाईवे दिनभर सुचारू रहने से तीर्थयात्रियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस वर्ष 11 अक्टूबर को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने साथ ही यात्रा का समापन हो जाएगा। बताया कि अब तक श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में 160800 तीर्थयात्री पवित्र सरोवर में डुबकी व दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल श्री हेमकुंड साहिब के 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि पैदल यात्रा मार्ग में सुधार किया गया है तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे कि शौचालय, शेड, बेंच, रेलिंग इत्यादि का और निर्माण किया गया है। ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिए घांघरिया व हेमकुंड साहिब के मध्य चिकित्सा शिविर की भी व्यवस्था की गई है। गोविंद घाट से घांघरिया तक हवाई सेवा भी निरंतर चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *