प्रेमनगर क्षेत्र के टी-एस्टेट में मिली 75 साल की रामूली देवी की लाश, चार दिनों से घर से थी लापता
चार दिन पहले स्मिथनगर निवासी रामूली देवी (75) की गुमशुदगी की सूचना थाने को दी गई थी। पुलिस ने नियमानुसार आसपास के थानों में भी इसकी सूचना भिजवाई। इसके बाद से महिला का कहीं पता नहीं चल पाया था। चार दिन पहले घर से लापता हुई महिला का शव बृहस्पतिवार को प्रेमनगर क्षेत्र के टी-एस्टेट में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है। महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से जांच कर रही है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि चार दिन पहले स्मिथनगर निवासी रामूली देवी (75) की गुमशुदगी की सूचना थाने को दी गई थी। पुलिस ने नियमानुसार आसपास के थानों में भी इसकी सूचना भिजवाई। इसके बाद से महिला का कहीं पता नहीं चल पाया था।
इस बीच बुधवार को सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला का शव टी-एस्टेट में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव का हुलिया रामूली देवी से मिल रहा था। इस पर उनके परिजनों को बुलाकर तस्दीक की गई। उन्होंने पहचान रामूली देवी के रूप में ही की। एसओ नेगी का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। शव करीब तीन से चार दिन पुराना ही लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता लग सकती है। महिला ने जो कुंडल आदि कान में पहने थे वह भी सब यथास्थिति में ही हैं। ऐसे में प्रथमदृष्टया मामले में हत्या की आशंका नहीं जताई जा रही है। किन हालातों में मौत हुई इसका पता भी लगाया जा रहा है। महिला के दो बेटे और एक बेटी है।