समाज कल्याण मंत्री फुल फॉर्म में… समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को लेकर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
मंगलवार को सचिवालय स्थित सभागार में समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली । बैठक में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की स्थिति, मासिक आय की सीमा को ₹4000 से बढ़ाने, किसान पेंशन योजना का लाभ, कृत्रिम अंग के लिए भविष्य में ब्लॉक स्तरों में कैम्पों का आयोजन, छात्रवृत्ति योजना का प्रचार-प्रसार और दिव्यांगों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार प्रदान करने सहित तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रुपए करने का शासनादेश जारी करने के आदेश दिए गए
अटल आवास योजना की धनराशि को 38 हजार से 1 लाख 20 हजार करने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का निर्देश दिया।
समाज कल्याण व जनजाति कल्याण के माध्यम से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय, आई0टी0आई0, आंबेडकर छात्रावास, वृद्धा आश्रम आदि संस्थाओं में उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।