उत्तराखंडदेहरादून

सूडान में फंसे दून के नंदकिशोर समेत उत्तराखंड के सात लोग, स्वजनों ने लगाई मदद की गुहार

अफ्रीकी देश सूडान में गृह युद्ध के हालातों के बीच भारत समेत दूसरे कई देशों के नागरिक यहां फंस गए हैं। सूडान में भारत के भी करीब 4000 लोग फंसे हुए हैं, उनमें से उत्तराखंड के 7 लोगों की जानकारी सामने आई है। इसकी रिपोर्ट उत्तराखंड के गृह विभाग ने भारत सरकार को भेज दी है। गौर हो कि अफ्रीकी देश सूडान इन दिनों गृह युद्ध से जूझ रहा है और यहां देश के कई नागरिकों के फंसने की खबर है। खास बात यह है कि उत्तराखंड के 7 लोग भी सूडान में फंसे हुए हैं। सूडान में चल रहे गृह युद्ध के बाद से ही भारत सरकार लगातार विभिन्न राज्यों से उनके नागरिकों की जानकारी मांग रही है। इस कड़ी में उत्तराखंड गृह विभाग ने भी ऐसे 7 लोगों की जानकारी तैयार कर भारत सरकार को भेज दी है, जो कि इस समय सूडान में ही गृह युद्ध के बीच फंसे हैं। इनमें से कुछ लोगों से पिछले कई दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

बताया जा रहा है कि गृह युद्ध के बीच इन लोगों में डर का माहौल है और कुछ लोगों को खाने पीने के सामान की भी कमी होने लगी है। सूडान में फंसे हुए लोगों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी निवासी एक-एक व्यक्ति हैं। जबकि 4 लोग हरिद्वार जिले के हैं। हरिद्वार के यह सभी 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इनमें से देहरादून जिले से नंदकिशोर, टिहरी जिले से मोर सिंह, रुद्रप्रयाग जिले से जयपाल सिंह के अलावा जुनैद अली, सलमा, इनायत त्यागी और जुनैद त्यागी सभी हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। इन सभी की रिपोर्ट तैयार कर उत्तराखंड गृह विभाग ने भारत सरकार को भेज दी है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 112 पर इसके लिए लोगों से संपर्क करने के लिए कहा गया है। यही नहीं, जिला स्तर पर भी पुलिस की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *