सीनियर IPS संजय गुंज्याल ने ITBP में दी ज्वाइनिंग… जल्द ही यहां मिलेगी ज्वाइनिंग
उत्तराखंड पुलिस के 1997 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल केंद्र में आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर अपनी तैनाती दे चुके हैं। सोमवार 18 अप्रैल को सीनियर आईपीएस संजय गुंज्याल ने दिल्ली में आइटीबीपी में अपने जॉइनिंग दी। हाल ही में उत्तराखंड से केंद्र के लिए संजय गुंज्याल प्रतिनियुक्ति पर रिलीव किए गए थे।
उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल ITBP में आईजी के पद पर तैनात हुए हैं। अगले 1 महीने वह आइटीबीपी दर्शन के टूर पर निकलेंगे। जिसमें देश में आईटीबीपी जहां-जहां तैनात है वहां की स्थिति और पूरी जानकारी उन्हें दी जाएगी। 1 महीने के बाद उन्हें नई पोस्टिंग में भेजा जाएगा।
आईपीएस संजय गुंज्याल ने उत्तराखंड में पहाड़ों में आपदा के दौरान और एसडीआरएफ को खड़ा करने में बड़ा योगदान दिया है ऐसे में आईटीबीपी में उन्हें पहाड़ों में कहीं बड़ी पोस्टिंग दी जा सकती है।