उत्तराखंडदेहरादून

दुखद खबर: आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

पहाड़ में गुलदार का आतंक बरकरार है। आए दिन पहाड़ से गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर से एक दुखद खबर है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ में घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। महिला के पति और आस पास के लोगों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। वहीं, बाघ के हमले में घायल महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया।

टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया। जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई। ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया था। वहीं, टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, पुलिस ने टीना की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *