उत्तराखंडदेहरादून

रुड़की: नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, 17 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

Roorkee boiler explosion news: हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार 19 सितंबर देर रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुड़ियाकी गांव के पास श्री एकन्या (पुराना नाम गायत्री स्टील) फैक्ट्री बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 17 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में झुलसे सभी कर्मचारी यूपी के मुजफ्फरनगर, देवरिया और बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दिए बिना ही घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया है। पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।

वहीं, पुलिस से जानकारी मिली है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्टील फैक्ट्री है, जिसमें बुधवार रात को धमाका हुआ था। इस हादसे में कंपनी के 17 कर्मचारी झुलस गए थे, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद उत्तराखंड का पुलिस-प्रशासन एक्टिव हुआ और मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर पुलिस कंट्रोल रूप से मंगलौर थाने को फोन किया गया था, तब कहीं जाकर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी मिली। मंगलौर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभीतक बॉयलर में ब्लास्ट होने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि लोहे के स्क्रैप में किसी वाहन का शॉकर था, जैसे ही स्क्रैप को गलाने के लिए भट्टी के अंदर गेरा गया उसी समय शॉकर फट गया और ये हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *