उत्तराखंड में बरसात का कहर! उफनते नाले में बही बस.. मदद के लिए मची चीख-पुकार
उत्तराखंड में देर रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक अनेक इलाकों में झोंकेदार तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। बेमौसम हो रही इस बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से पर्वतीय और मैदानी जिलों में रहने वाले लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। नैनीताल में बारिश के बाद आज कुछ ऐसा ही हुआ। रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई।
बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई। यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर करीब ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पहले बही फिर पलट गई।