उत्तराखंड में बारिश का कहर: आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। एक बार फिर से पहाड़ों पर बारिश तेज हो गई है। बुधवार से शुरू हो गई बारिश अब कई दिनों तक जारी रहेगी। उत्तराखंड में आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 30 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा और भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 4 अगस्त तक बारिश रहने का पूर्वानुमान है।
उत्तरकाशी में डाबरकोट के पास मलबा आने से पांच दिन से बंद यमुनोत्री राजमार्ग बुधवार शाम साढ़े छह बजे खोला जा सका। इसके अलावा उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर करीब 10 घंटे, चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग 12 घंटे और रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड राजमार्ग फाटा के पास चार घंटे तक अवरुद्ध रहा। यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला बुधवार को भी पूरा दिन जारी रहा। शाम को पत्थर गिरने बंद हुए, तब करीब साढ़े छह बजे राजमार्ग को सुचारू किया जा सका। हालांकि, पहाड़ी से पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए रात में डाबरकोट के पास आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही वर्षा से गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास मलबा आने से सुबह सात बजे अवरुद्ध हो गया।