उत्तराखंडदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में बारिश का कहर! कुमाऊं में 64 सड़कें बंद, कई मकान क्षतिग्रस्त..आज भी भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बारिश से पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिख रहे हैं। जिसको रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। वहीं प्रदेश में लगातार बारिश होने से कई संपर्क मार्ग मलबे से पट गए हैं। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में सोमवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 10 से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की तेज बौछार के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जन की आशंका है। मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए बारिश के दौरान पक्के घरों में रहने को कहा है। खुले स्थान पर मवेशियों और वाहनों को रखने से बचने की सलाह दी है।

देहरादून मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं उत्तरकाशी में भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे दो स्थानों पर बाधित हो गया है. बंदरकोट में भारी मलबा आने से मार्ग बंद है। उजेली में हाईवे पर एक पेड़ गिर गया, जिसे हटाने का कार्य जारी है। वहीं यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कांवड़ यात्री फंसे हुए हैं। वहीं बीते दिन हिमाचल परिवहन निगम की बस शिमला बाईपास रोड पर रामगढ़ के पास एक नाले के तेज बहाव में फंस गई। इस दौरान भयावह तस्वीर सामने आई, किसी तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई।

वहीं कुमाऊं मंडल में कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते मलबा आने से कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन व मलबा आने से कुमाऊं मंडल में 64 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है। जिसके चलते कई गांव के संपर्क जिला मुख्यालय से भी कट गया है। पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन की टीम सड़कों को सुचारू करने में जुटी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। ज्यादातर जिलों में सोमवार को भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट, जबकि मंगलवार व बुधवार को कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका है। सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *