हरिद्वार में पुलिस ने पकड़ी चलती फिरती शराब की दुकान, शरीर के कोने-कोने से निकले कुल 48 पव्वे..
उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को दबोचा है, जो शराब की चलती-फिरती दुकान बना हुआ था। हरिद्वार के शराब प्रतिबंधित क्षेत्र में यह शख्स अवैध तरीके से देशी और विदेशी शराब धड़ल्ले से बेच रहा था। शराब की बोतलें उसने अपने शर्ट के भीतर छिपा रखी थीं। पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे अपने शर्ट के अंदर छिपाई बोतलें निकालने को कहा तो उसने एक-एक कर निकालनी शुरू कर दीं। एक के बाद एक, एक के बाद एक करके उसने अपनी शर्ट के भीतर से कुल 48 शराब की बोतलें निकालीं। पुलिस और वहां मौजूद अन्य लोग भी यह देखकर हैरान रह गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वीडियो हरिद्वार कोतवाली के हर की पैड़ी पुलिस चौकी का है। यहां बीती 25 जून को पुलिस ने 24 साल के सज्जन कुमार नाम के एक शराब तस्कर को पकड़ा था। आरोपी शराब प्रतिबंधित क्षेत्र में चलते-फिरते अपनी शर्ट के भीतर छिपाकर शराब बेच रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। यहां आरोपी ने पुलिस के कहने पर जब अपने शर्ट के भीतर से शराब की बोतलें निकालनी शुरू कीं तो वहां मौजूद सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं। एक-एक करके तस्कर ने शर्ट के भीतर से कुल 48 पव्वे निकाले। दौरान पुलिस ने सज्जन कुमार के कारनामे पर मजाकिया लहजे में तालियां भी बजवाईं। बताया गया कि आरोपी सज्जन कुमार हरिद्वार के शिवकुटिया का रहने वाला है।