उत्तराखंडदेहरादून

PMO का अफसर बन उत्तराखंड में यहां भी की सैर, सोशल मीडिया अकाउंट ने खोली पोल

Kiran J Patel: बीते दिनों जम्मू कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने गुजरात के रहने वाले जिस फर्जी पीएमओ एडिशनल डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था, उसने जम्मू-कश्मीर से पहले बीते साल केदारनाथ का भी दौरा किया था। किरण पटेल नाम का इस शख्स ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित मालदेवता, ऋषिकेश और केदारनाथ धाम के आसपास की तस्वीरों को पोस्ट भी किया है। अब उत्तराखंड पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या इस व्यक्ति ने उत्तराखंड आकर सरकारी प्रोटोकॉल का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया था या नहीं। बताया जा रहा है कि वह जहां भी गया, वहां उसे वीवीआइपी सुविधाएं मुहैय्या करवाई गईं। आरोपित को उत्तराखंड में जेड प्लस सुरक्षा दी गई या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।

इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की गई फोटो के अनुसार शातिर पटेल कई बार उत्तराखंड आया। जुलाई में वह पहले ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचा और गंगा आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद वह केदारनाथ यात्रा पर गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यदि किसी को जेड प्लस सुरक्षा देनी है तो संबंधित राज्य की ओर से पहले पत्र भेजा जाता है। आरोपित जब उत्तराखंड पहुंचा तो किसी राज्य से सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस को पत्र आया या नहीं, इसकी जांच करवाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार 27 जून 2022 से लेकर 7 जुलाई 2022 तक किरण पटेल उत्तराखंड का भ्रमण कर रहा था। इस शख्स ने जिस तरह से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और आसपास के इलाकों में खुद को पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बताकर सरकारी महकमे को गुमराह किया है, उसके बाद हो सकता है कि उत्तराखंड में भी उसने इसी तरह का कोई कारनामा किया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *