उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्री ध्यान दें!, उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जारी हुआ अलर्ट

उत्तराखंड के लिए एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 10 जून से लेकर 12 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस बार सबसे ज्यादा मुश्किल मौसम ने ही खड़ी कर रखी है। पहाड़ों पर लगातार मौसम खराब हो रहा है, जिससे प्रशासन को चारधाम के संचालन में परेशानी हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण कई बार चारधाम यात्रा को रोकना भी पड़ रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने आगामी 15 जून तक केदारनाथ धाम यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। हालांकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक 11 जून को हट जाएगी। वैसे जिन श्रद्धालुओं ने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन कर रखा है, वो केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा सकते है। इस बारिश के बाद जहां मैदानी इलाकों में तापमान में गिरवाट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में थोड़ी सी मुश्किलें बढ़ जाएगी। क्योंकि पहाड़ों में बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की जाती है कि वो मौसम देखकर ही आगे बढ़े। खराब मौसम में बिल्कुल भी रिक्स न ले, सुरक्षित स्थान पर ही रूके और मौसम साफ होने के बाद आगे की यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *