दो सौ करोड़ की संपत्ति के मालिक, जानिए पांच साल में कितना गुना बढ़ी टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी की संपत्ति
उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया। जिसमें उन्होंने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी हलफनामे में दिया है। जिसके अनुसार शाह परिवार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का स्वामी है। माला राज्य लक्ष्मी शाह की संपत्ति पांच साल में 15 प्रतिशत तक बढ़ी है। यह संपत्ति पांच वर्ष पूर्व 170 करोड़ के लगभग थी। बताया गया है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह और उनके पति मनुजेंद्र शाह की कुल चल संपत्ति पांच वर्ष में करीब 35 करोड़ रुपये से 55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। पिछले वर्ष टिहरी राज घराने की ओर से करीब सवा सात करोड़ रुपये का आयकर भुगतान भी किया है।
उनके पास निजी संपत्ति करीब 12 वर्ष में डेढ़ करोड़ रुपये से सात करोड़ के करीब पहुंच गई है। अचल संपत्ति वर्ष 2012 में 80 लाख रुपये से वर्ष 2019 में साढ़े तीन करोड़ रुपये हुई और फिर वर्तमान में यह फिर 90 लाख रुपये हो गई है। उनके पति मनुजेंद्र शाह की चल संपत्ति बीते पांच वर्ष में 30 करोड़ रुपये 46 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 130 करोड़ रुपये से 147 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा शाह परिवार के पास वर्तमान में संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये है। नामांकन पत्र में दिए हलफनामे के अनुसार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने इंटर तक पढ़ाई की है। जो कि वर्ष 1971 में काठमांडू नेपाल स्थित रत्ना राजे लक्ष्मी कालेज से पढ़ाई की है। उनके पास वर्तमान में करीब ढाई किलो सोने व हीरे के आभूषण हैं। साथ ही कई लग्जरी कार भी हैं। बैंक या अन्य संस्थाओं से शाह ने कोई ऋण नहीं लिया है, हालांकि उनके पति पर विभिन्न बैंक से करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये का ऋण है। भाजपा प्रत्याशी पर किसी भी न्यायालय या पुलिस थाने में कोई वाद व मुकदमा विचाराधीन नहीं है।