उत्तराखंडदेहरादून

नर्स रेप मर्डर मिस्ट्री का खुलासा: सिर फोड़ने के बाद किया दुष्‍कर्म; फि‍र दी दर्दनाक मौत; ऐसे हुआ खुलासा

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से कोलकाता जैसी वारदात सामने आई है. जहां एक नर्स से रेप और लूटपाट के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नर्स 30 जुलाई से लापता थी, मृतका की बहन ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल लापता महिला की लाश कंकाल अवस्था 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर जिले में झाड़ियों में पड़ी मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि महिला से रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. साथ महिला के फोन का EMI नंबर सर्विलांस पर लगया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो उसके पीछे-पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा था.

पुलिस टीम को सर्विलांस से पता चला कि फोन के EMI नंबर की लोकेशन यूपी के बरेली में है. तुरंत ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो वहां पता चला कि उस फोन को खुशबू पत्नी धर्मेंद्र निवासी तुरसापट्टी थाना शाही जिला बरेली चला रही थी. पूछताछ में यह भी सामने में आया कि उसका पति धर्मेंद्र भी फोन का इस्तेमाल करता है. दोनों मौके से फरार मिले, जिसके बाद पुलिस ने धरपकड़ के लिए टीम लगा दी और फोन की लोकेशन को देखते रहे. जांच के दौरान पुलिस को धर्मेंद्र की लोकेशन राजस्थान के जोधपुर में मिली. पुलिस टीम ने उसे मंगलवार को पकड़ लिया और देहरादून ले आई. पूछताछ में धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच छह महीनों से जाफरपुर के एक गेहूं फैक्ट्री में काम कर रहा था. 30 जुलाई को उसे सुनसान अंधेरे में अकेली महिला जाते हुए दिखाई दी. इसके बाद उसने अपना बैग एक खाली स्थान पर रखा और महिला को पकड़कर उसका मुंह दबाते हुए झाड़ियों में ले गया. लूट के साथ उसका रेप भी किया. जब महिला के शोर और संघर्ष करने की कोशिश की तो उसके स्टाल से गला घोंट दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *