कुख्यात सुनील राठी को हरिद्वार जिला कारागार में लग रहा था डर! पौड़ी जेल में किया गया शिफ्ट
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश कें सबसे बड़े कुख्यात सुनील राठी को हरिद्वार जिला कारागार से कड़ी सुरक्षा कें बीच पौड़ी जेल शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार एक अगस्त शाम को करीब चार बजे भारी सुरक्षा के बीच सुनील राठी पौड़ी जिला कारागार पहुंचा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुनील राठी ने प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उसको हरिद्वार जेल से उत्तराखंड की किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल, इसी साल जून में गैंगस्टर संजीवा जीवा माहेश्वरी की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही सुनील राठी काफी डरा हुआ है। उसकी भी जेल या कोर्ट में पेश के दौरान हत्या की जा सकती है। बता दे, सुनील राठी पर यूपी की बागपत जेल में मुख्तार असारी के खास कहे जाने वाले मुन्ना बजरगी की हत्या का आरोप भी है। सुनील राठी के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में हत्या समेत अन्य संगीन अपराधों में कई मुकदमें दर्ज है। हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों से हरिद्वार जेल से सुनील राठी को शिफ्ट करने की डिमांड काफी समय से की जा रही थी, जिसके लिए कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखे जा चुके थे। इसी कड़ी में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद बीती देर शाम सुनील राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।