बागेश्वर उपचुनाव में जमकर दबा NOTA, जनता ने राजनीतिक दलों को दिया बड़ा संदेश
Bageshwar by-election Result: बागेश्वर विधानसभा सीट 2023 का उपचुनाव बीजेपी के खाते में गया। बीजेपी की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोटों से हरा दिया। ये तो पहले और दूसरे नंबर की लड़ाई थी। तीसरे नंबर के लिए यूकेडी, उपपा और सपा में लड़ाई थी। लेकिन नोटा ने इन तीनों दलों को चौंका दिया। ये तीनों दल नोटा के बाद रहे। नोटा को बागेश्वर उपचुनाव में तीसरा स्थान मिला है। कुल 1257 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। बागेश्वर उपचुनाव में नोटा ने हर चरण में जो प्रदर्शन किया, वो इस चुनाव में लड़ रहे बाकी तीन दलों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। पहले राउंड की काउंटिंग में नोटा को कोई वोट नहीं मिला था। दूसरे राउंड में जब नोटा का खाता खुला तो वो लगातार बढ़ता ही गया। बागेश्वर उपचुनाव के पहले राउंड में बीजेपी की पार्वती दास को 2191 वोट पड़े। कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 वोट पड़े। इस राउंड में यूकेडी के अर्जुन देव को 52 वोट पड़े। सपा के भगवत प्रसाद को 27 वोट पड़े। उपपा के भागवत कोहली को 10 वोट पड़े।
पहले राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे रहे। दूसरे राउंड में पार्वती दास को 4,359, बसंत कुमार को 4,554, यूकेडी के अर्जुन देव को 106, सपा के भगवत प्रसाद को 72, उपपा के भागवत कोहली को 28 वोट पड़े. दूसरे राउंड से नोटा दबने की शुरुआत हुई। दूसरे राउंड में 155 नोटा वोट पड़े। तीसरे राउंड में पार्वती दास को 6,774, बसंत कुमार को 6,773, यूकेडी के अर्जुन देव को 172 वोट पड़े। इस राउंड में नोटा वोटों की संख्या 241 हो गई. चौथे राउंड में ये सख्यां 400 पहुंची। पांचवें राउंड में 490, छठवें राउंड में 585, सातवें राउंड में 713, आठवें राउंड में 805, 9वें राउंड में 903, 10वें राउंड में 968, 11वें राउंड में 1060, 12वें राउंड में 1125, 13वें राउंड में 1,189 और 14 वें राउंड में ये संख्या 1257 पहुंच गई। बागेश्वर उपचुनाव में नोटा तीसरे नंबर पर रहा। क्षेत्रीय दलों को मिलाकर भी नोटा के बराबर वोट नहीं पड़े। राज्य के सबसे बड़े क्षेत्रीय उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार अजुर्न कुमार देव को महज 857 वोट पड़े। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी को 268, समाजवादी पार्टी को 637 वोट पड़े।