टनकपुर-देहरादून के बीच चलेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी; देखें पूरा शेड्यूल
टनकपुर-देहरादून के मध्य नई रेलगाड़ी के संचालन को रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ट्रेन के संचालन से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा रेल मंत्री जी से इस संदर्भ में आग्रह किया गया था, जिस पर अब मंत्रालय की ओर से नई रेल के संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। कहा, पूर्व में उनके द्वारा रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के मध्य रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया गया था। इस नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
टनकपुर-देहरादून के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नौ मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन टनकपुर से चलकर बरेली होते हुए देहरादून जाएगी। ट्रेन प्रत्येक शनिवार को टनकपुर से चलकर रात 10:33 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी। 15020 साप्ताहिक ट्रेन का संचालन प्रत्येक शनिवार को टनकपुर से शाम 19:40 बजे किया जाएगा। बनबसा, खटीमा, पीलीभीत होते हुए यह ट्रेन रात 21:28 बजे भोजीपुरा आएगी। 22:13 बजे बरेली सिटी ओर 22:33 बजे बरेली जंक्शन आएगी। ट्रेन 7:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 15019 साप्ताहिक ट्रेन रविवार को 15:15 बजे देहरादून से चलकर रात 00:55 बरेली जंक्शन आएगी। बरेली सिटी 1:10 बजे, भोजीपुरा 1:45 बजे, पीलीभीत 2:30 बजे होते हुए तड़के चार बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से बरेली से देहरादून जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।