ऋषिकेश में गंगा किनारे हुई नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे की सगाई, जानें कौन है होने वाली बहू
ऋषिकेश में नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की सगाई हो गई है। करण सिद्धू की सगाई के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कुछ फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज ऋषिकेश की हैं। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू करण सिद्धू, उनकी नई नवेली बहू और उनका पूरा परिवार गंगा किनारे दिख रहा है। ट्वीट के जरिये ही सिद्धू ने करण की सगाई की जानकारी दी है। सभी तस्वीरें ऋषिकेश गंगा तट की है। सिद्धू यहां 25 जून रविवार रात पहुंच गए थे। मंगलवार को वह यहां से वापस लौट गए। अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि- ‘बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है। इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से मिलिए।
सिद्धू ने बताया कि उनके बेटे ने अपनी मां की इच्छा को पूरा किया और गंगा नदी के तट पर अपनी मंगेतर को ‘प्रॉमिस बैंड’ बांधा। तस्वीरों में सिद्धू को अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटी राबिया सिद्धू, बेटे करण सिद्धू और इनायत रंधावा के साथ देखा जा सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू एक माह के भीतर दूसरी बार ऋषिकेश आए हैं। इससे पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू 29 मई को अपनी पत्नी और परिवार संग ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित एक होटल में ठहरे थे। इस दौरान उन्होंने आसपास क्षेत्र में घूमने के साथ राफ्टिंग भी की थी। दूसरी बार वह बीते रविवार रात इसी होटल में आकर ठहरे थे। सोमवार को उन्होंने मुनिकीरेती खारास्रोत के समीप अपने परिवार और होने वाली बहू के साथ फोटो खिंचवाई और ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। टि्वटर में बड़ी संख्या में लोग उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाइयां दे रहे हैं।