उत्तराखंडदेहरादून

National Games 2025: उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 14 गोल्ड, 6वें नंबर पर पहुंचा प्रदेश

उत्तराखंड में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 13वां दिन हैं और कई निर्णायक मैच होने हैं। नेशनल गेम्स में तमाम प्रदेशों के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। 12वें दिन उत्तराखंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 11 से छठवें नंबर पर जगह बनाई। उत्तराखंड ने अब तक 14 स्वर्ण, 22 सिल्वर और 26 कांस्य पदक राज्य के नाम कर दिए हैं। उत्तराखंड 62 पदकों के साथ राज्य पदक तालिका में छठवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तराखंड को मॉडर्न पेंटाथलॉन में 5 स्वर्ण पदक मिले हैं। उसके बाद बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले हैं। योगासन में राज्य को दो स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। बाकि वुशु, ताइक्वांडो, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।

नेशनल गेम्स मेडल टैली में सर्विसेज 42 गोल्ड मेडल के साथ पहले नंबर पर है। कर्नाटक अभी भी दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। वहीं 12वें दिन उत्तराखंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 11 से छठवें नंबर पर जगह बना। उत्तराखंड के खिलाड़ी अब और भी पदक जीतने के लिए तैयार हैं। आने वाले दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के खिलाड़ियों से और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर इसी तरह प्रदर्शन जारी रहा तो उत्तराखंड अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता है। प्रदेश के खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष का यह नतीजा है कि उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में खुद को एक मजबूत खेल राज्य के रूप में स्थापित किया है। अब देखना होगा कि आगे के मुकाबलों में उत्तराखंड कितने और पदक अपने नाम कर पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *