ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद दिलचस्प होगी नरेंद्र नगर की जंग
देहरादून , 8:22pm
नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत बुधवार शाम कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य आंदोलनकारी रहे ओम गोपाल रावत को बुधवार शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई । इस दौरान ओम गोपाल रावत ने कहा कि वह अकेले एकमात्र राज्य आंदोलनकारी विधायक थे। लेकिन भाजपा ने उनके साथ न्याय नहीं किया और ऐसे में अब वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को झटका लगा है। नरेंद्र नगर से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को मैदान में उतारा है लेकिन अब तक सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से एकतरफा जीते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नरेंद्र नगर सीट पर जंग बहुत जबरदस्त होने जा रही है।
नरेंद्र नगर में ओम गोपाल रावत और सुबोध उनियाल के बीच हमेशा मुकाबला दिलचस्प ही रहा है। इन आंकड़ों के जरिए आप समझेंगे कि आखिरकार हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
2007 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर ओम गोपाल रावत ने चुनाव लड़ा था और 13729 मत उन्होंने प्राप्त किए थे इस चुनाव में कांग्रेस के सुबोध उनियाल को 13725 वोट मिले थे। इस चुनाव को गोपाल रावत 4 वोटों से जीते थे।
2012 के चुनाव में कांग्रेस के सुबोध उनियाल को 21220 वोट मिले थे जबकि भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर ओम गोपाल रावत को 20819 वोट मिले थे इस चुनाव में 401 वोटों से सुबोध उनियाल की जीत हुई थी
साल 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर सुबोध उनियाल को 24104 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ओम गोपाल रावत को 19132 वोट मिले थे। इस चुनाव में भाजपा के सुबोध उनियाल की 4972 वोटों से जीत हुई थी।
ऐसे में इस बार ओम गोपाल रावत कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ते नजर आएंगे तो वही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए नरेंद्र नगर सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने जा रही है।