उत्तराखंडराजनीति

अपने पैतृक गांव वोट डालने पहुंचे सांसद अनिल बलूनी… कई नेताओं के लिए उदाहरण किया पेश

उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राज्य के नेताओं के लिए बड़ा उदाहरण पेश किया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए सांसद अनिल बलूनी दिल्ली से अपने पैतृक गांव पहुंचे। दरअसल सांसद अनिल बलूनी ने कुछ सालों से अपना वोट अपने गांव अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत वह प्रदेश के सभी नेताओं और आम लोगों से अपने गांव में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

सांसद अनिल बलूनी कहते हैं कि पहाड़ों से पलायन करके राज्य के लोग शहरों में बस गए हैं और गांव की वोटर लिस्ट से भी अपना नाम कटवा चुके हैं लेकिन अगर वोट डालने के लिए लोग अपने गांव में जाते रहेंगे तो गांव से उनकी जड़ें भी मजबूत होंगी और गांव का जो पलायन सबसे बड़ी चिंता बना है वह भी खत्म होगा।

सोमवार को मतदान के लिए सांसद अनिल बलूनी दिल्ली से अपने पैतृक गांव पौड़ी जनपद के कोर्ट ब्लॉक में पहुंचे । जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय खोला में अपने मत का प्रयोग किया । सांसद अनिल बलूनी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *