38वें राष्ट्रीय खेल में विजेताओं को मेडल लेकर आया मौली रोबोट, हर जगह हो रही चर्चा
38वें राष्ट्रीय खेलों में इस बार तकनीकी नवाचार का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को शुभांकर मौली के रोबोटिक अवतार ने मेडल वितरित किए हैं। उत्तराखंड सरकार की यह पहल सभी को लुभा रही है। वहीं, भाला फेंक प्रतियोगिता में भाले को लाने और ले जाने के लिए रोवर का उपयोग किया जा रहा है। एथलेटिक्स इवेंट की मेडल सेरेमनी के दौरान, जैसे ही विजेता मंच पर पहुंचे, एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. रिमोट कंट्रोल कमांड मिलते ही ‘मौली रोबोट’ सक्रिय हुआ और अपनी ट्रे में मेडल लेकर विजेताओं के पास पहुंचा।
इसके बाद, अतिथियों ने ट्रे से मेडल उठाकर खिलाड़ियों के गले में पहना दिए। उत्तराखंड द्वारा की गई इस तकनीकी पहल ने सभी को सुखद अनुभूति से भर दिया। हालांकि, अन्य खेलों में मेडल सेरेमनी पारंपरिक तरीके से ही आयोजित की गई, जहां युवतियों ने ट्रे में मेडल लाकर विजेताओं को सौंपे। खेल निदेशक प्रशांत आर्या के अनुसार, एथलेटिक्स के लगभग 40 इवेंट्स में ‘मौली रोबोट’ का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि पूरी दुनिया के राष्ट्रीय खेलों में यह पहली बार हो रहा है कि जब विजेताओं को रोबोट की मदद से मेडल दिए जा रहे हैं। ओलंपिक में भी इस प्रकार की तकनीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रोबोट मौली पुलिस विभाग की ओर से तैयार किया गया है।