उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया ‘आसमानी आफत’ का अलर्ट, बरतें ये सावधानियां

उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। कई जगहें सड़कें बाधित है। फिलहाल, बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों के अधिकांश स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, हरिद्वार जिले में कुछ स्थान में भी भारी बारिश की आशंका है। वहीं, बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली के साथ बौछार गिर सकती है। मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही अतिवृष्टि भी हो सकती है।

वहीं, संवेदनशीन इलाकों में कहीं-कहीं हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कें बाधित हो सकती है। जबकि, निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है। प्रदेश में बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हो गया है। कई सड़कें बाधित है। वहीं, बीते 24 घंटों में अल्मोड़ा में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 137 फीसदी अधिक है। सबसे कम बारिश ऊधमसिंह नगर में हुई। जबकि, पूरे प्रदेश में 12.5 एमएम बारिश हुई। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी जनपद में लछमोली जामणीखाल राज्य मोटर मार्ग किमी 24 पर बगवालधार के पास पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा तीन नेशनल हाईवे समेत 275 सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *