उत्तराखंडदेहरादून

Gaurikund Landslide: तबाही के सैलाब में बह गई जिंदगी, दो शव और बरामद, अभी भी 13 लोगों की तलाश

केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर गौरीकुंड के पास 3 अगस्त की रात हुए हादसे में लापता चल रहे 15 लोगों में से दो और शव बरामद हो गए हैं। एसडीआरएफ की टीम को एक शव गौरीकुंड के पास जंगलों में मिला तो दूसरा शव रामपुर के पास मंदाकिनी नदी किनारे से बरामद हुआ। इनमें एक शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। गौर हो कि बीती 3 अगस्त की रात को केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण तीन दुकानें मंदाकिनी नदी में समा गई थीं। इन दुकानों के भीतर 23 लोग सो रहे थे, जो सभी मंदाकिनी नदी में समाकर लापता हो गए। घटना के बाद पहले दिन रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 शव बरामद किए गए। जबकि, इसके बाद चले रेस्क्यू अभियान के तहत अलग-अलग दिनों में 5 शव बरामद किए गए। बाकी लोगों की तलाश भी जारी रही।

इसी कड़ी में शुक्रवार यानी आज (25 अगस्त) गौरीकुंड के पास नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दिया। जबकि, एक शव रामपुर में मंदाकिनी नदी किनारे मिला। गौरीकुंड और रामपुर में एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को सड़क पर लाया गया। जहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, एक अन्य व्यक्ति का शव रामपुर मंदाकिनी के किनारे बरामद हुआ है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना में लापता हुए 23 लोगों में से अब तक 10 शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी 13 लापता लोगों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से केदारघाटी में आए दिन हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है, जिस कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। बावजूद, लापता लोगों की खोजबीन के लिए हरसंभव प्रयास हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *