Uncategorized

हरिद्वार में गंगा में नहाते समय डूबा एलआईयू का सिपाही, तलाश में जुटी जल पुलिस

हरिद्वार के बैरागी कैंप के पास गंगा में नहाते समय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में तैनात एक आरक्षी डूबकर लापता हो गया। सिपाही के डूबने की जानकारी मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। जल पुलिस अब सिपाही की तलाश में सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। बता दें कि हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र में एलआईयू यानी लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (स्थानीय खुफिया विभाग) का कार्यालय है। इस कार्यालय में सिपाही के पद तिरपन नेगी भी तैनात है।

मूल रूप से जौनसार भाबर क्षेत्र के कालसी के रहने वाले त्रिपन सिंह नेगी सोमवार की दोपहर अपने परिचित के साथ कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नंबर दस पर पहुंचे। जहां वह स्नान करने लगे। अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से वह डूब गए। ये देखकर साथी घबरा गया और उसने तुरंत विभाग में संपर्क कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस की टीमें बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *