Uttarakhand: टिहरी चंबा के पास भूस्खलन, कार मलबे में दबी, 4 माह के मासूम समेत एक ही परिवार के तीन जिंदा दफन
दिनाँक 21 अगस्त 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जिसके बाद जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया गया। लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से 03 शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवा दिए गए है।
मृतकों का विवरण:-
पूनम खंडूरी पत्नी श्री सुमन खंडूरी, 30 वर्ष
बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 04 वर्ष
सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, 32 वर्ष
उपरोक्त सभी ग्राम – जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के निवासी है।