उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में BRO ने जानिए कहां खोला देश में पहली बार कैफे, ये मिलेगी सुविधाएं

Border Roads Organisation (BRO) बीआरओ ने उत्तराखंड में देश का पहला कैफे खोला है। जो कि बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर में खोला गया है। प्राप्त जानकारी देश में जहां भी बीआरओ की सड़कें हैं उसके किनारे 75 जगहों पर इस तरह के कैफे खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत बदरीनाथ धाम के पास पांडुकेश्वर से की गई है। बीआरओ के 64वें स्थापना दिवस पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर में वर्चुअली कैफे का उद्घाटन किया। बीआरओ की ओर से पांडुकेश्वर में खोला गया कैफे संगठन का पहला कैफे है। पांडुकेश्वर बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के रास्ते में पड़ता है। ऐसे में ये कैफे बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इससे यात्रियों को खाने पीने की चीजों की बेहतरीन सुविधा मिलेगी।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई थी कि रक्षा मंत्रालय ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 स्थानों पर वेसाइड एमेनिटीज की स्थापना को मंजूरी दी है। इनका उद्देश्य पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं देना है। फूड प्लाजा और रेस्तरां में स्थानीय व्यंजनों के साथ ही प्रचलित खान पान की सामग्री मिलेगी। इन वेसाइड एमेनिटीज को लाइसेंस के आधार पर एजेंसियों के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में विकसित और संचालित किया जाएगा। इन्हें बीआरओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार डिजाइन, निर्माण और संचालन किया जाएगा। बीआरओ कैफे में पर्यटकों को दो व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, फूड प्लाजा, रेस्तरां, पुरुषों-महिलाओं और विकलांगों के लिए अलग टॉयलेट, प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, एमआई रूम आदि जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *