उत्तराखंडदेहरादून

तेज हुई केदारनाथ उपचुनाव की सरगर्मियां, कांग्रेस की उपचुनाव को लेकर दिल्ली में होगा मंथन

कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर किया प्रदेश अध्यक्ष को तलब। 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे से बैठक शुरू हो जाएगी। वही राष्ट्रीय महासचिवों के साथ साथ प्रभारियों को भी बैठक में पहुंचने को कहा गया हैं। कॉंग्रेस आगे की रणनीति बनाने के लिए कर रही बैठक।

भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट खाली है और जल्द ही इस पर उपचुनाव भी होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सीट पर होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दल दमखम दिखाकर खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। खाली सीट पर पिछले कुछ समय में ही ऐसे कई विवाद और बयान सामने आए हैं जिसे सरकार के लिए परेशानी तो खड़ी की है। साथ ही आने वाले चुनाव में कड़े मुकाबले के भी संकेत दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *