उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन, मंदिर समिति को दिए 5 करोड़ रुपए
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने वीरवार को बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। मुकेश अंबानी सुबह पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद वह केदानाथ धाम गए। दोनों धामों में उन्होंने पूजा अर्चना की। मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 5 करोड़ रुपए भेंट किए। मुकेश अंबानी और उनके छोटे बेटे अंनत अंबानी की होने वाली पत्नी का बदरीनाथ धाम के सिविल हेलीपैड पहुंचने पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार में पूरी आस्था है। हमेशा वे बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्था है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ यहां अक्सर आते रहते हैं।